July 5, 2025 7:08 pm

Home » वेब » 50 हजार की ब्लैकमेलिंग करने वाला इस चैनल का पत्रकार कौन था ?

50 हजार की ब्लैकमेलिंग करने वाला इस चैनल का पत्रकार कौन था ?

35 Views

अभिषेक उपाध्याय-

आजतक का वो पत्रकार कौन है जिस
पर IRS योगेंद्र मिश्रा से जुड़े मामले में ब्लैकमेल करने और 50 हजार रुपए मांगने का आरोप है

जिसका IRS योगेंद्र मिश्रा ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भेजी अपनी 13 पन्नों की शिकायत में नाम लेकर जिक्र किया है।

IRS गौरव गर्ग और IRS योगेंद्र मिश्रा के बीच की मारपीट का मामला बेहद दिलचस्प हो चला है!!!

बड़ी ख़बर— IRS योगेन्द्र मिश्रा ने यूपी के DGP और चीफ मिनिस्टर को चिट्ठी लिखी। चिट्ठी लिखकर IPS रवीना त्यागी को लखनऊ से बाहर ट्रांसफर करने की माँग उठायी।

उन्होंने लिखा कि रवीना त्यागी उनके ख़िलाफ़ साज़िशन चलाए जा रहे मीडिया ट्रायल की सूत्रधार हैं। वे Conflict of interest वाली पोज़ीशन पर है।

वे DCP इंटेलिजेंस हैं जिसके तहत उनके पास सर्विलांस सिस्टम और फ़ील्ड इंटेलिजेंस की एक्सेस है। वे इसके पहले उस सेंट्रल ज़ोन की भी DCP रह चुकी हैं जिसके तहत कोतवाली हज़रतगंज आती है जहाँ उनके ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में एफआईआर की गई है।

उन्होंने इस चिट्ठी में अपने परिवार को टारगेट किए जाने और धमकाए जाने जैसी घटनाओं का भी ज़िक्र किया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!