July 6, 2025 1:30 am

Home » सुख-दुख » India News: इंडिया न्यूज़ चैनल में इतना बवाल क्यों मचा है ?

India News: इंडिया न्यूज़ चैनल में इतना बवाल क्यों मचा है ?

68 Views

India News: देश के पुराने न्यूज़ चैनलों में शुमार इंडिया न्यूज़(India News) में इन दिनों जबरदस्त असंतोष का माहौल है। चैनल से जुड़े कई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से तनख्वाह नहीं मिली, जिससे उन्हें आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। टेक्निकल स्टाफ, रिपोर्टर्स और प्रोड्यूसर्स सहित कई विभागों के कर्मचारी इस समस्या से जूझ रहे हैं।

कंपनी प्रबंधन ने अब तक न तो वेतन भुगतान को लेकर कोई स्पष्ट समय-सीमा दी है और न ही कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण। चैनल प्रबंधन केवल अपने चुनिंदा लोगों को ही वेतन दे रहा हैं बाकी किसी को अभी तक नहीं दिया गया हैं

कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने वेतन को लेकर अपनी आवाज़ उठाई, तो उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई या फिर तनावपूर्ण माहौल में काम करने को मजबूर किया गया। कई कर्मचारियों को यह भी डर है कि आवाज़ उठाने पर नौकरी से हटाया जा सकता है।

बढ़ते संकट और प्रबंधन की चुप्पी के चलते कई कर्मचारी अब नौकरी छोड़ने या कानूनी विकल्प तलाशने पर भी विचार कर रहे हैं। बातचीत में पत्रकारों ने बताया हैं की जल्द ही चैनल के खिलाफ हम सभी मिलकर प्रबंधन के खिलाफ लीगल नोटिस जारी करेंगे

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!