436 Views
लखनऊ- वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय पर एक और एफआईआर दर्ज होने की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश में अभिषेक के खिलाफ कुल जमा यह तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है।
इससे पहले उनपर दो अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं जिनमें उच्च न्यायालय से उन्हें राहत दी गई थी।
अभिषेक उपाध्याय ने इस प्रकरण को लेकर एक्स पर लिखा है-
मेरे खिलाफ यूपी पुलिस की एक और एफआईआर! लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक के बाद एक तीसरी एफआईआर!!!
इस बार मुद्दा बनाया गया है योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में पशु तस्करों के हाथों एक 19 साल के लड़के दीपक गुप्ता की मौत को।
जो मुद्दा सबने लिखा। सबने छापा। दीपक के घरवालों ने मीडिया के दर्जनों कैमरों के सामने जो आरोप बांचा, उसे रिपोर्ट करने पर एफआईआर!
