Home » टीवी » बंसल न्यूज चैनल में युवा पत्रकार सूरज सिंह बने डिप्टी न्यूज एडिटर

बंसल न्यूज चैनल में युवा पत्रकार सूरज सिंह बने डिप्टी न्यूज एडिटर

174 Views

भोपाल से संचालित मध्य प्रदेश का नंबर वन चैनल बंसल न्यूज़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. संस्थान ने बेहतर काम करने वाले अपने एम्पलाइज का प्रमोशन किया है.

बंसल न्यूज में सूरज सिंह को सीनियर प्रोड्यूसर से प्रमोट कर डिप्टी न्यूज एडिटर बनाया गया है… सूरज सिंह पिछले 3 साल से बंसल न्यूज़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

हरदोई यूपी के रहने वाले सूरज 10 सालों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने स्वराज एक्सप्रेस, साधना न्यूज़ जैसे कई रीजनल चैनल में काम किया है.

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology