Home » टीवी » India टीवी चैनल का यूट्यूब चैनल हैक किया गया,लाखों वीडियो गायब हुए

India टीवी चैनल का यूट्यूब चैनल हैक किया गया,लाखों वीडियो गायब हुए

34 Views

नई दिल्ली। इंडिया टीवी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल शुक्रवार को अज्ञात साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर्स ने चैनल के आर्काइव से दो लाख से अधिक वीडियो डिलीट कर दिए और यूट्यूब लाइव फीड भी बाधित कर दी। इस घटना ने मीडिया प्लेटफॉर्म्स की डिजिटल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस साइबर हमले के पीछे रूसी मूल के हैकर्स होने का संदेह है। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इंडिया टीवी की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रितु धवन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा—

“यह सिर्फ हमारे चैनल पर हमला नहीं है, बल्कि स्वतंत्र और मुक्त पत्रकारिता के स्तंभों को कमजोर करने की कोशिश है। हम ऐसे किसी भी प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं जो हमारी मीडिया आवाज को दबाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के उद्देश्य से किए जाते हैं। हमारी टीमें यूट्यूब और साइबर सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर डिलीट किए गए कंटेंट को बहाल करने और सुरक्षा को मजबूत बनाने पर काम कर रही हैं।”

बताया जा रहा है कि हाल के वर्षों में भारत के मीडिया हाउस, सरकारी संसाधन और डिजिटल प्लेटफॉर्म लगातार साइबर अपराधियों के निशाने पर रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भारत की डिजिटल संप्रभुता और वैश्विक प्रभाव को चुनौती देने की कोशिश हैं।

फिलहाल इंडिया टीवी ने यूट्यूब और साइबर सेल की मदद से चैनल को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology