Home » आवाजाही » Zee Media: ज़ी मीडिया से बड़ा विकेट गिरा आउटपुट एडिटर सुबोध सिंह ने दिया इस्तीफा

Zee Media: ज़ी मीडिया से बड़ा विकेट गिरा आउटपुट एडिटर सुबोध सिंह ने दिया इस्तीफा

104 Views

Zee Media: Tv News इंडस्ट्री के तेज तर्रार और वरिष्ठ पत्रकार सुबोध सिंह(Subodh Singh) ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। ज़ी मीडिया(Zee Media) में सुबोध सिंह बतौर आउटपुट एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक सुबोध सिंह एनडीटीवी इंडिया(NDTV India) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। आपको बता दें सुबोध सिंह ज़ी मीडिया से पहले सहारा, आजतक(AajTak), टाइम्स नाउ नवभारत में लंबी पारी खेल चुके हैं। देवरिया (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले सुबोध सिंह को मीडिया में काम करने का करीब 25 साल का अनुभव है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology