Home » टीवी » Zee राजस्थान के चैनल हेड रहें वसूलीबाज आशीष दवे के काले खेल को लेकर हुई FIR, ब्लैकमेलिंग से कमाए पैसों से बन रहा आलीशान बंगला

Zee राजस्थान के चैनल हेड रहें वसूलीबाज आशीष दवे के काले खेल को लेकर हुई FIR, ब्लैकमेलिंग से कमाए पैसों से बन रहा आलीशान बंगला

182 Views

जयपुर, 4 सितम्बर 2025:
ज़ी राजस्थान के चैनल हेड आशीष दवे इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। आरोप है कि दवे ने ब्लैकमेलिंग और एक्सटेंशन से कमाए हुए पैसों से जयपुर एयरपोर्ट के सामने ताड़ों की कूट मेट्रो क्षेत्र में करोड़ों रुपये का आलीशान बंगला खड़ा कर डाला है।
प्लॉट नंबर 145 पर बन रहे इस विशालकाय बंगले में लग्ज़री फर्नीचर, आधुनिक इंटीरियर और ऐशो-आराम की हर सुविधा मौजूद बताई जा रही है। सवाल यह उठ रहा है कि महज़ चैनल हेड की तनख़्वाह से इतना महँगा बंगला बनाना संभव नहीं। लोग दबी जुबान यह तक कह रहे हैं कि कहीं यह पूरा साम्राज्य ब्लैकमेलिंग की कमाई का नतीजा तो नहीं।

ज़ी मीडिया ने दायर कराई एफआईआर

ज़ी न्यूज़ ने अपने ही राजस्थान चैनल हेड आशीष दवे पर गंभीर आरोप लगाते हुए जयपुर के अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कंपनी ने उन पर उगाही, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

एफआईआर 4 सितंबर 2025 को दर्ज की गई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराएँ 308(2), 318(4) और 351(2) लगाई गई हैं।

एफआईआर में क्या है?

एफआईआर के मुताबिक, आशीष दवे को 21 मार्च 2023 से ज़ी राजस्थान और ज़ी 24 घंटा चैनल का हेड नियुक्त किया गया था। इस पद पर रहते हुए उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए अनधिकृत वित्तीय लेन-देन किए।

कंपनी का आरोप है कि दवे ने विभिन्न विक्रेताओं और संस्थाओं से पैसों की मांग की, और जब उनकी माँगें पूरी नहीं हुईं, तो चैनल पर नकारात्मक खबरें चलाने की धमकी दी।

कंपनी का बयान

ज़ी मीडिया कॉर्पोरेशन ने साफ़ किया है कि दवे की सभी गतिविधियाँ पूरी तरह व्यक्तिगत थीं और कंपनी ने उन्हें कभी अधिकृत नहीं किया। कंपनी का कहना है कि इन कृत्यों से उसकी विश्वसनीयता, अखंडता और प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुँची है।

पुलिस की कार्रवाई

अशोक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरी सिंह को सौंपी है। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर पड़ताल कर रही है। हालाँकि अभी तक आशीष दवे की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बड़ा सवाल

एक तरफ़ दवे का आलीशान बंगला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर यह पूरा प्रकरण मीडिया जगत में नैतिकता, पद के दुरुपयोग और संस्थागत साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में और कौन-से चौंकाने वाले राज़ सामने आते हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology