July 6, 2025 11:44 pm

Home » टीवी » नोएडा मीडिया क्लब के नए अध्यक्ष व Tv 27 चैनल के एडिटर इन चीफ वरिष्ठ पत्रकार आलोक द्विवेदी के क्लब कार्यालय पहुंचने पर हुआ स्वागत

नोएडा मीडिया क्लब के नए अध्यक्ष व Tv 27 चैनल के एडिटर इन चीफ वरिष्ठ पत्रकार आलोक द्विवेदी के क्लब कार्यालय पहुंचने पर हुआ स्वागत

117 Views

नोएडा : नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गए हैं। क्लब का चुनाव जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की निगरानी में, चुनाव अधिकारी श्री अभय सिंह और संचालन समिति से वरिष्ठ पत्रकार श्री संजीव यादव के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ।

आलोक द्विवेदी नोएडा से संचालित Tv 27 न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ हैं

जैसे ही वो नोएडा मीडिया क्लब के कार्यालय पहुंचे वहां पर मौजूद पत्रकार साथियों व क्लब के सदस्यों साथियों ने आलोक द्विवेदी का माला पहनाकर स्वागत किया

आपके नेतृत्व में नोएडा मीडिया क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा। आपके अनुभव और दृष्टिकोण से पत्रकारिता जगत को नई दिशा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर 15 पत्रकारों ने नामांकन किए थे। आठ लोगों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। ऐसे में चुनाव अधिकारी ने आलोक द्विवेदी को अध्यक्ष, जय प्रकाश सिंह को महासचिव, अमित चौधरी को उपाध्यक्ष, मनोज वत्स को कोषाध्यक्ष, जगदीश शर्मा को सचिव, प्रमोद शर्मा और आंचल यादव को कार्यकारिणी का निर्विरोध सदस्य घोषित कर दिया है। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने नोएडा मीडिया क्लब के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि वे निश्चित ही पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!