बड़ी खबर मध्य प्रदेश से प्रसारित सैटेलाइट IBC 24 न्यूज चैनल से हैं खबर ये मिल रही हैं की चैनल में बड़े स्तर पर बदलाव होने जा रहा हैं
IBC 24 न्यूज चैनल अब पहले से भी बेहतर नए अंदाज नए रंग नए कलेवर के साथ अब दिखाई देगा
16 वर्षीय यशस्वी यात्रा में गौरव का नया सोपान अत्याधुनिक स्टूडियो और उन्नत प्रसारण सेटअप के साथ नवीन भवन का शुभारंभ 2 जून आज होने जा रहा हैं शाम 5:30 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव व चिराग पासवान,विष्णु देव साय सहित डॉक्टर रमन सिंह विशिष्ट अतिथि में बीडी शर्मा,अरुण साव,व विजय शर्मा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे
इस आयोजन के मौके पर गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन व IBC 24 के मालिक सुरेश गोयल व एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल व वरिष्ठ पत्रकार व एंकर राहुल सौमित्र कार्यक्रम में शामिल रहेंगे
