July 6, 2025 2:03 am

Home » सुख-दुख » Noida में टीवी चैनल पर कार्यरत महिला पत्रकार को धमकी मामला: जीत रावत का ऑडियो वायरल,’गुंडे-MLA कनेक्शन’ का दावा

Noida में टीवी चैनल पर कार्यरत महिला पत्रकार को धमकी मामला: जीत रावत का ऑडियो वायरल,’गुंडे-MLA कनेक्शन’ का दावा

103 Views

नोएडा से महिला पत्रकार को जान से मारने और बलात्कार की धमकी के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता ने अब जीत रावत के साथ हुई बातचीत का एक चौंकाने वाला ऑडियो जारी किया है, जिसमें रावत न केवल उसे गंदी गालियाँ दे रहा है, बल्कि उसे अपने खोड़ा स्थित आवास पर आने के लिए भी उकसा रहा है। इस ऑडियो में वो अपने स्थानीय गुंडों और विधायकों से ‘तगड़े कनेक्शन’ होने का दावा भी कर रहा है, जो मामले को और गंभीर बना रहा है।
शकरपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने वाली महिला पत्रकार ने बताया कि यह ऑडियो 20 जून की रात लगभग 12:35 बजे की व्हाट्सएप्प कॉल का है, जब जीत रावत नशे की हालत में उसे धमकी दे रहा था। जारी किए गए ऑडियो में जीत रावत की भद्दी और अश्लील भाषा साफ सुनी जा सकती है। आरोपी महिला पत्रकार के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे और उसकी परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की बात कर रहा है। इसके साथ ही, वह खुले तौर पर यह भी दावा कर रहा है कि उसके विधायक और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मजबूत संबंध हैं और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इस ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर जीत रावत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। मामले में पुलिस अब जीत रावत के स्थानीय गुंडा कनेक्शन और राजनीतिक संबंधों की भी पड़ताल करेगी और उसके आपराधिक बैकग्राउंड की जांच के लिए उससे सम्बंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ की जाएगी. ये मामला अब सिर्फ धमकी का नहीं, बल्कि आपराधिक षड्यंत्र का भी लग रहा है।
मीडिया संस्थान ने पहले ही जीत रावत को नौकरी से निकाल दिया है लेकिन अब इस ऑडियो के सामने आने के बाद संस्थान के अंदर भी खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि संपादक ने पुलिस को मामले में पूरी तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
महिला पत्रकार ने एक बार फिर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि यह ऑडियो जीत रावत की आपराधिक मानसिकता का जीता-जागता सबूत है और अब यह साबित हो चुका है कि उसे कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द जीत रावत को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाए ताकि कोई और महिला उसकी घिनौनी हरकतों का शिकार न बने। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पत्रकार भी अब पीड़िता के समर्थन में आगे आए हैं और जीत रावत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!