July 6, 2025 10:38 am

Home » टीवी » वाइस प्रेजिडेंट व सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी एंकरिंग के इस मुकाम पर निधि कुलपति को देख-सीखकर पहुंची

वाइस प्रेजिडेंट व सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी एंकरिंग के इस मुकाम पर निधि कुलपति को देख-सीखकर पहुंची

53 Views

एबीपी न्यूज की वाइस प्रेजिडेंट व सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने वरिष्ठ पत्रकार निधि कुलपति के एनडीटीवी से रिटायर होने पर एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। अपनी इस पोस्ट में चित्रा ने निधि जी को अपना रोल मॉडल बताते हुए क्या कुछ लिखा है– नीचे पढ़ें…

गोरखपुर से मीडिया के बड़े संस्थान में काम करने के लिये जब हैदराबाद पहुँची तो लोग कहते कि निधि कुलपति को देखा करो, उनकी भाषा, उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनका आत्मविश्वास. सीखो उनसे कि टीवी पर कैसे खबरों को दर्शकों तक पहुँचाना है.

तब मैं घंटों उन्हें देखती थी. क्या ख़बर पढ़ रही हैं, इससे बहुत ज़्यादा मतलब नहीं होता था. निधि कुलपति को देखना ही उद्देश्य था.

आज सोशल मीडिया से जानकारी मिली की 58 साल की उम्र में निधि कुलपति अपनी संस्था से रिटायर हो रही हैं. कभी मेरी उनसे व्यक्तिगत मुलाकात नहीं रही लेकिन हमेशा उनको टीवी पर देखना अच्छा लगता.

मेरी पीढ़ी के बहुत सारे पत्रकार यकीनन आपको देखकर, आपसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े.

उन तमाम कोशिशों, संघर्षों और शानदार पत्रकारिता के लिये आपका शुक्रिया, जिस दौर में महिलाओं की टीवी पर मौजूदगी बहुत कम थी, उस समय आपने अपनी दमदार उपस्थिति टीवी पर दर्ज की.

भविष्य की ढेरों शुभकामनाएँ निधि कुलपति जी आपको…
किसी चिराग का अपना मकाँ नहीं होता,
जहाँ रहेगा वहीं रोशनी बिखेरेगा…

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!