May 17, 2025 4:24 am

Home » प्रिंट » इस समाचार पत्र के मालिक बाहुबली को ED ने किया गिरफ्तार, तबीयत बिगड़ने के बाद ले जाया गया अस्पताल

इस समाचार पत्र के मालिक बाहुबली को ED ने किया गिरफ्तार, तबीयत बिगड़ने के बाद ले जाया गया अस्पताल

21 Views

बाहुबली शाह ‘लोक प्रकाशन लिमिटेड’ के निदेशकों में से एक हैं, जिसके पास गुजरात समाचार का मालिकाना हक है। उनके बड़े भाई श्रेयांश शाह दैनिक के प्रबंध संपादक हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रमुख गुजराती समाचार पत्र ‘गुजरात समाचार’ के परिसरों पर यहां छापेमारी के बाद उसके मालिकों में से एक बाहुबली शाह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बाहुबली शाह ‘लोक प्रकाशन लिमिटेड’ के निदेशकों में से एक हैं, जिसके पास गुजरात समाचार का मालिकाना हक है। उनके बड़े भाई श्रेयांश शाह दैनिक के प्रबंध संपादक हैं।

श्रेयांश शाह द्वारा संचालित गुजराती समाचार चैनल ‘जीएसटीवी’ के डिजिटल सेवाओं के प्रमुख तुषार दवे ने कहा कि ईडी ने शुक्रवार को तड़के बाहुबली शाह को हिरासत में लिया।

दवे ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि शाह को पहले ईडी द्वारा वीएस अस्पताल ले जाया गया और फिर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद शहर के ज़ाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संघीय धनशोधन निरोधक एजेंसी ने अपनी कार्रवाई के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

गुजरात समाचार के एक कर्मचारी ने बताया कि ईडी ने शुक्रवार को सुबह शाह को हिरासत में लिया और वह अस्पताल में हैं। आयकर विभाग ने अहमदाबाद में जीएसटीवी परिसर की करीब 36 घंटे तक तलाशी ली।

दवे ने एक अन्य फेसबुक पोस्ट में बताया कि ईडी ने बृहस्पतिवार शाम को आयकर अधिकारियों के जाने के तुरंत बाद परिसर पर छापा मारा।

गुजरात के विधायक और कांग्रेस की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने ईडी की आलोचना करते हुए कहा कि गुजरात समाचार और उसके मालिकों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि पिछले 25 वर्षों से यह अखबार केंद्र सरकार की आलोचना करने वाली खबरें प्रकाशित करता रहा है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!