80 Views
खबर नोएडा से प्रसारित लॉन्च हो रहें नेशनल नए चैनल भारत स्टेट न्यूज चैनल से हैं
चैनल का ऑफिस सेक्टर 62 में शुरू होने की तैयारी हैं इसके लिए काम भी तेजी के साथ शुरू कर दिया गया हैं
चैनल का प्रसारण टाटा स्काई सहित एयरटेल व अन्य डीटीएच पर शुरू किया जाएगा
हालांकि चैनल को नए एडिटर इन चीफ व मैनेजिंग एडिटर की तलाश हैं अब किसको चैनल की कमान मिलती हैं ये देखने वाली बात होगी
चैनल को एंकर से लेकर सभी डिपार्टमेंट में योग्य व अनुभवी पत्रकारों की तलाश हैं जिसको लेकर जल्द ही वैकेंसी निकाली जाएगी
