हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मीडिया में पत्रकारों व टीवी चैनल एंकर्स की योग्यता को सराहते हुए नोएडा मीडिया क्लब द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
नेटवर्क 10 न्यूज चैनल की एंकर चारुल शर्मा को उनकी एंकरिंग व उनके कार्य को देखते हुए नोएडा मीडिया क्लब द्वारा सम्मानित किया गया हैं
पहले भी चारुल को कई मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं
इससे पहले चारुल शर्मा News India 24×7 में करीब तीन साल तक रहीं, जहां उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान अपने कार्यक्रमों से एक अलग पहचान बनाई।
News India से पहले चारुल शर्मा सहारा न्यूज, नेशनल वॉयस और हिंदी खबर जैसे चैनलों के साथ भी काम कर चुकी हैं। मीडिया में उनके पास वर्षों का गहरा और अच्छा अनुभव है।
इस मौके पर पूर्व रक्षा सचिव योगेंद्र नारायण मिश्रा जी, नोएडा मीडिया क्लब अध्यक्ष आलोक द्विवेदी और Tv 9 चैनल के कंसल्टिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री जी की गरिमामयी मौजूदगी में ये सम्मान कार्यक्रम नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित किया गया
