88 Views
यूपी के तेजतर्रार पत्रकार अमितेश श्रीवास्तव ने न्यूज इंडिया चैनल में बतौर Resident Editor UP के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत की है। अमितेश श्रीवास्तव इससे पहले हिन्दी खबर,आईबीएन 7, इंडिया न्यूज, समाचार प्लस, न्यूज वर्ल्ड,Hnn इंडिया जैसे संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
अमितेश उस वक्त ज्यादा चर्चा में आये जब वाराणसी में पुलिस और छात्रों के बीच हुई भिड़ंत को कवर करने के दौरान पुलिस ने इन्हें भी अपना निशाना बनाया। इसके बाद देश भर के पत्रकारों ने अमितेश श्रीवास्तव का साथ दिया।
उस दौरान अमितेश श्रीवास्तव घायल अवस्था में भी न्यूज वर्ल्ड इंडिया के लिए लगातार कवरेज करते रहे जिसकी हर किसी ने जमकर सराहना की।
अमितेश श्रीवास्तव उतर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सयुंक्त सचिव भी रह चुके हैं।
