Home » आवाजाही » NDTV के साथ नए सफर पर निकले विशाल मिश्रा,एडिटर की मिली जिम्मेदारी

NDTV के साथ नए सफर पर निकले विशाल मिश्रा,एडिटर की मिली जिम्मेदारी

93 Views

युवा पत्रकार विशाल राज मिश्रा ने करीब चार साल की पारी के बाद इंडिया टुडे ग्रुप को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अब अपनी नई शुरुआत NDTV के साथ की है, जहां उन्होंने बतौर सीनियर NL एडिटर जॉइन किया है।

करीब 15 साल लंबे अपने करियर में विशाल कई नामचीन मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे हैं। इंडिया टुडे ग्रुप से पहले वे इंडिया टीवी और न्यूज़18 में सीनियर एडिटर के पद पर कार्यरत रहे। इसके अलावा, वे रायपुर से संचालित INH News में एडिटर हेड भी रह चुके हैं। क्षेत्रीय न्यूज़ चैनलों में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए विशाल को “ग्लोबल सीमांचल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020” से सम्मानित किया गया था। साथ ही उन्हें बेस्ट VT एडिटर अवार्ड भी मिल चुका है।

बिहार के कटिहार जिले के मूल निवासी विशाल ने मीडिया और एंटरटेनमेंट में एमबीए की पढ़ाई की है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology