July 6, 2025 4:59 pm

Home » सुख-दुख » ब्लैकमेलर एंकर शाजिया निसार के बैंक खाते में एक करोड़ से ज़्यादा रुपये, भारत 24 चैनल में नौकरी से बर्खास्त,देखिए टर्मिनेशन लेटर

ब्लैकमेलर एंकर शाजिया निसार के बैंक खाते में एक करोड़ से ज़्यादा रुपये, भारत 24 चैनल में नौकरी से बर्खास्त,देखिए टर्मिनेशन लेटर

58 Views

ब्लैकमेल और रंगदारी की आरोपी शाजिया निसार को लेकर कई सूचनाएं हैं। पुलिस जाँच टीम को उसके बैंक अकाउंट में एक करोड़ से ज़्यादा रुपये होने की जानकारी मिली है। उसने लक्ज़री बड़ी कार और करोड़ रुपये से ज़्यादा का फ्लैट खरीदा हुआ है। ये सब देख कर आशंका है कि शाज़िया निसार के गैंग ने कई अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल कर धन उगाही की है। पुलिस गहराई से जाँच कर रही है और कई बिखरी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। संभव है कई सवालों के हल के लिए पुलिस शाज़िया निसार को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की माँग कोर्ट से करे!

नोएडा के एक पुलिस स्टेशन में शाजिया निसार के खिलाफ FIR दर्ज होने और शाजिया को उसके अमर उजाला अखबार के पत्रकार साथी आदर्श झा के साथ गिरफ्तार करने के बाद हिंदी न्यूज चैनल भारत24 ने शाजिया को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। शाजिया निसार भारत -24 में एंकर के पद पर कार्यरत थी।

आदर्श का क्या होगा?

आदर्श झा को अभी तक अमर उजाला प्रबंधन ने नौकरी से नहीं निकाला है। शाजिया निसार की बर्खास्तगी के बाद अब मीडिया जगत में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि आदर्श झा का अमर उजाला डिजिटल प्रबंधन झा के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है और क्या झा को नौकरी से निकालता है!

बंटी-बबली ?

शाजिया और आदर्श की जोड़ी बंटी बबली की तरह ऑपरेट कर रही थी। नोएडा पुलिस ने इस बंटी बबली की जोड़ी को 9 जून को सुबह 2:30 बजे नोएडा के एक सिनेफ्लेक्स से फिल्म देखते हुए गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद शाजिया निसार से पीड़ित कई लोग सामने आए हैं। जल्द ही कुछ नए खुलासे होने की संभावना है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!