102 Views
News Nation: ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन के न्यूज़ स्टेट MP-CG से है। पिछले 7 साल से बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे डॉ. कपिल शर्मा(Dr Kapil Sharma) ने आखिरकार संस्थान को अलविदा कह दिया है। सूत्रों के मुताबिक डॉ. कपिल जल्द ही एनडीटीवी MP-CG में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।
आपको बता दें, डॉ. कपिल 2018 से बतौर असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर न्यूज़ स्टेट से जुड़े और फिर आगे चलकर संपादक की कुर्सी संभाली। डॉ. कपिल ने 2006 से 2017 तक इंडिया टुडे ग्रुप के साथ एक लंबी पारी खेली। डॉ. कपिल ने अपने नेतृत्व में न्यूज़ स्टेट MP-CG ने बुलंदियों को पहुंचाया।
