Home » टीवी » इंडिया न्यूज चैनल से अचानक कई पत्रकारों व एंकर्स ने क्यों दिया इस्तीफा,न्यूज इंडिया चैनल में हो रही इन पत्रकारों की ज्वाइनिंग,कारण भी जान लीजिए

इंडिया न्यूज चैनल से अचानक कई पत्रकारों व एंकर्स ने क्यों दिया इस्तीफा,न्यूज इंडिया चैनल में हो रही इन पत्रकारों की ज्वाइनिंग,कारण भी जान लीजिए

125 Views

खबर नोएडा मीडिया से हैं यहां मिली जानकारी के अनुसार इंडिया न्यूज चैनल से ताबड़तोड़ इस्तीफे हो रहे हैं चाहे वो एंकर्स को लेकर हो या आउटपुट या इनपुट स्टाफ या डिजिटल इसी महीने में चैनल से जुड़े कई पत्रकारों ने इस्तीफे देकर न्यूज इंडिया चैनल से जुड़े हैं उसका साफ कारण ये हैं की चैनल के एडिटर इन चीफ व एमडी का कार्य संभाल रहें अरविंद चतुर्वेदी भी इंडिया न्यूज में कई साल तक वरिष्ठ पद पर कार्यरत रहें हैं,इसके साथ ही अब चैनल की सम्पादकीय नीति और दिशा-निर्देशों की ज़िम्मेदारी चतुर्वेदी जी के कंधों पर  हैं

चैनल की कमान चेयरमैन शैलेन्द्र शर्मा ने औपचारिक रूप से अरविंद चतुर्वेदी को सौंपी है।

Media4samachar से बातचीत में पूर्व में निकाले गए संपादक व चैनल स्टाफ का यही कहना हैं की उन लोगों को मुख्य हटाने का कारण यही रहा हैं की अरविंद चतुर्वेदी अपने ही टीम के पत्रकारों को न्यूज इंडिया में अपने मन मुताबिक ज्वाइन करवा रहे हैं चाहे वो डिजिटल को लेकर हो या एंकर्स टीम या संपादकीय टीम पर
पूर्व में कार्यरत चैनल स्टाफ को कोई कारण देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया

न्यूज इंडिया चैनल में रेजिडेंट एडिटर यूपी व अन्य स्टेट हेड की ज्वाइनिंग भी अरविंद चतुर्वेदी के निर्देश अनुसार  चैनल प्रबंधन ने फाइनल किया हैं

इसके पहले अरविंद चतुर्वेदी इंडिया डेली चैनल में मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत रहें लेकिन वहां से भी कुछ ही दिन बाद प्रबन्धन की नाराजगी के चलते संस्थान से अलग कर दिया गया था,अब देखने वाली बात ये हैं की न्यूज इंडिया को कितना आगे तक ले जाते हैं

आने वाले समय में अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में कई और पत्रकारों को इंडिया न्यूज से न्यूज इंडिया में ज्वाइन करवाया जा सकता हैं
ऐसा पूर्व में कार्यरत रहे वरिष्ठ संपादकों का कहना हैं वही इंडिया न्यूज में इसी महीने में इस्तीफों की लाइन लग गई हैं इसका सबसे बड़ा कारण यही हैं की चतुर्वेदी जी के निर्देश पर इन सबको न्यूज इंडिया चैनल में भर्ती किया जा रहा हैं

Disclaimer: वरिष्ठ संपादक द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology