Home » टीवी » एबीपी न्यूज चैनल की वाइस प्रेसिडेंट चित्रा त्रिपाठी का वीडियो और तस्वीरें शेयर न करें,वरना लीगल एक्शन के लिए रहें तैयार

एबीपी न्यूज चैनल की वाइस प्रेसिडेंट चित्रा त्रिपाठी का वीडियो और तस्वीरें शेयर न करें,वरना लीगल एक्शन के लिए रहें तैयार

195 Views

नीचे पढ़ें चित्रा क्या लिख रही हैं

चित्रा त्रिपाठी लिखती हैं-

मेरे भतीजे के जन्मोत्सव का गोरखपुर में कार्यक्रम था. गोरखपुर के सांसद और अभिनेता ravi kishann अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें. इस वीडियो में मेरे परिवार की बाक़ी महिलायें नज़र आ रही हैं जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, ना ही वो चाहती हैं कि बिना उनकी इजाज़त के उनका वीडियो शेयर किया जाये.

घटिया मानसिकता से ग्रस्त कुछ लोगों का जब तक पूरा इलाज ना हो वो बाज नहीं आते. Nargis Bano78 इस वीडियो को तुरंत हटायें वरना लीगल एक्शन के लिये तैयार रहें. मुझ पर टिप्पणी करते हुए मेरे घर की बाक़ी महिलाओं का वीडियो किस हैसियत से शेयर किया है?

नरगिस बानो ने वीडियो डीलीट कर दिया है. बाक़ी लोग भी जिन्होंने बिना परमिशन मेरे घर की महिलाओं से उनकी वीडियो शेयर किया वो हटा लें. दूसरों के घर की महिलाओं के घर में ताक झाँक करना ओछेपन और छिछोरेपन की निशानी होती है.

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology