Home » टीवी » कानपुर कमिश्नर पर चैनल मालिक व अधिवक्ता ने जेल में बैठकर लगाए गंभीर आरोप,वरिष्ठ पत्रकार व खबर चलाने वालों को भेज रहा नोटिस

कानपुर कमिश्नर पर चैनल मालिक व अधिवक्ता ने जेल में बैठकर लगाए गंभीर आरोप,वरिष्ठ पत्रकार व खबर चलाने वालों को भेज रहा नोटिस

54 Views

कानपुर- अधिवक्ता और न्यूज़ चैनल एबीसी का मालिक अखिलेश दुबे जेल में बैठकर तमाम तरह के दावपेंच चल रहा है। उसने अपने वकील के जरिए उसके खिलाफ खबरें चलाने वालों को नोटिस भेजा है।

हालांकि उस नोटिस में दुबे के अधिवक्ता ने अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मेंशन क्यों नहीं किया है, ये बड़ा सवाल बन गया है।

यहां तक की अखिलेश ने अपने वकील के जरिए मौजूदा पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनपर व्यापारियों से वसूली करने जैसे आरोप मढ़े हैं। मुद्दा उठा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराना बहुत जरूरी है।

तमाम अख़बार लगातार दुबे की करतूतें प्रकाशित कर रहे हैं लेकिन उसने नोटिस भेजा है वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय के यूट्यूब चैनल टॉप सीक्रेट को। यह भी अपने आप में सवाल है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology